देवभूमि के लिए दुखद सूचना— जम्मू ग्रेनेड हादसे में हताहत युवक उत्तराखंड का, दूसरा घायल

डेस्क्— जम्मू बस स्टैंड पर हुए ग्रेनेड हमले में 17 साल के जिस युवक की मौत हुई है वह उत्तराखंड का रहने वाला है जिसकी…

sakir 1
sakir

डेस्क्— जम्मू बस स्टैंड पर हुए ग्रेनेड हमले में 17 साल के जिस युवक की मौत हुई है वह उत्तराखंड का रहने वाला है जिसकी पहचान रुड़की निवासी शाकिर के नाम पर हुई है। पता लगा है कि यही का एक युवक इस हमले में घायल है। इस ब्लास्ट में 30 लोग घायल हो गये एक अन्य घायल भी रुड़की का रहने वाला बताया जा रहा है। इधर जम्मू कश्मीर पुलिस ने घटना के आरोपी को भी हिरासत में ले लिया है। जम्‍मू कश्‍मीर की पुलिस का कहना है कि ग्रेनेड फेंकने वाले शख्‍स को गिरफ्तार कर लिया गया है और हमले में मोहम्मद शारिक की मौत हो गई ।
जम्मू कश्मीर में हुए ब्लास्ट में रुड़की दो युवक चपेट में आए हैं जिसमें मोहम्मद शारिक नाम के लड़के की मौत हो गई। दूसरग घायल युवक गुलफाम बताया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद दोनों के परिवारों में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं प्रशासनिक टीम में भी दोनों के घर पहुंच चुके हैं अभी तक जानकारी के अनुसार ब्लास्ट में मारा गया युवक शारिक कल ही रुड़की से जम्मू कश्मीर के लिए पहुंचा था बताया जाता है कि शारिक जम्मू कश्मीर में अपने पिता के स्वर्गवास के बाद अपनी दर्जी की दुकान पर सेना के कपड़े सिलने का काम करता था ।