टूटी नालियां खराब कर रही जागेंश्वर धाम की फिंजा, तोड़ने के बाद बनाने की याद नहीं आई लोनिवि को

अल्मोड़ा। जागेश्वरधाम की बाजार में तीन माह पूर्व लोकनिर्माण विभाग ने बाजार की नालियां तुड़वाई लेकिन उनकी मरम्मत करना भूल गया। अब यह टूटी नालियां…

एससी/एसटी

अल्मोड़ा। जागेश्वरधाम की बाजार में तीन माह पूर्व लोकनिर्माण विभाग ने बाजार की नालियां तुड़वाई लेकिन उनकी मरम्मत करना भूल गया। अब यह टूटी नालियां बाजार में अव्यवस्था पैदा कर रही हैं। व्यापार मंडल व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने अब इन नालियों की मरम्मत के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा है।
ज्ञापन में लोगों ने कहा है कि तीन माह पूर्व जागेश्वर बाजार व 300 मीटर के दायरे में लोक निर्माण विभाग अल्मोड़ा द्वारा नालियों को तोड़ने के बाद नालियों की मरम्मत नही हो पाई है। उन्होंने कहा कि विश्व प्रसिद्व जागेश्वर धाम में वर्षभर हजारों श्रद्धालु आते है। बुनियादी सुविधाओं के अभाव में श्रद्धालुओं और क्षेत्रीय जनता को भारी पेरशानियों का समाना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि एक माह बाद पर्यटक सीजन शुरू होने वाला है। जिससे पर्यटकों को काफी परेशानियों का समाना करना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों में व्यापार मंडल के अध्यक्ष हरीश भट्ट, जिला पंचायत सदस्य मुन्नी देवी, व्यापार मंडल क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।