जम्मू कश्मीर में बस स्टेंड पर धमाका,लोगों के घायल होने की सूचना

डेस्क:— जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से धमाका हुआ है इस बार यह धमाका जम्मू बस स्टेंड में हुआ है। जो सूचना आ रही है…

डेस्क:— जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से धमाका हुआ है इस बार यह धमाका जम्मू बस स्टेंड में हुआ है। जो सूचना आ रही है उसके अनुसार इस धमाके में 19 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है, दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है हालांकि अभी भी पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। सूचना के अनुसार बस स्टैंड पर भारी संख्या में पुलिस के जवान पहुंच गए हैं। पुलिस के मुताबिक ग्रेनेड बस के नीचे फटा जिसकी चपेट में आने से ये लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद इलाके में डर का माहौल बना हुआ है। माना जा रहा है कि हमलावर ग्रेनेड को जेब में रख कर लाया था। हमलावर ने जेब से ग्रेनेड निकाल कर बस के नीचे लुड़काया गया। घटना स्थल से ग्रेनेड का लीवर भी बरामद किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ भी कहा जाएगा। ग्रेनेड फटने के कारण बस के कांच के शीशे चकनाचूर हो गए हैं। विस्फोट के बाद बस स्टैंड के अंदर भगदड़ की स्थिति बन गई। जहां पर ग्रेनेड फटा है वहां पास में कई दुकाने भी थी।