पैरामेडिकल कोर्स चलाने के नाम पर कर रहा था धोखाधड़ी,पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में एएनएम सेंटर की आड़ में अभ्यर्थियों से धोखाधड़ी कर उनका भविश्य बर्बाद करने वाले को पुलिस ने हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया…

dhokhdhadi

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में एएनएम सेंटर की आड़ में अभ्यर्थियों से धोखाधड़ी कर उनका भविश्य बर्बाद करने वाले को पुलिस ने हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया है। धोखाधड़ी के इस मामले में पुलिस ने एसआईटी जांच भी कराई थी।
अल्मोड़ा में आईपीएमटी इंस्टीट्यूट आफ पेरामेडिकल टेक्निोलॉजी का संचालन संचालन पवांर मार्केट धारानौला में भूपेन्द्र आर्या पुत्र मोहन लाल निवासी विकासनगर कुसुमखेड़ा थाना मुखानी द्वारा वर्ष 2013-14 में किया जा रहा था भूपेन्द्र आर्य़ा ने इस कोर्स हेतु 2 वर्ष की फीस 1 लाख 30 हजार रु तथा 40 हजार रु प्रत्येक छात्र से लेने तथा फीस की रशीद नही देने तथा कोर्स पूर्ण होने के बाद भी कोई प्रमाण पत्र /अंक पत्र नहीं देने की शिकायत अभ्यर्थियों ने की थी। शुरूआत में शिकायत पर जांच हेतु विवेचना हेतु पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा स्पेशल इनवेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) गठित की गई जाचोंपरान्त दिनांक 14फरवरी को माया आर्या की शिकायत के आधार पर कोतवाली अल्मोड़ा में मु0अ0सं011/18 धारा 420 भादवि0 का अभियोग पंजीकृत करने के उपरान्त अभियोग की विवेचना थानाध्यक्ष सोमेश्वर को प्रदान की गई। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने उक्त संचालक भूपेन्द्र आर्या के द्वारा धोखाधड़ी करने व फर्जी प्रमाण पत्र निर्गत करने के आरोप में 06 मार्च को धारा 420/467/468/471 भादवि के अपराध में भूपेन्द्र आर्या को निरीक्षक डीआर वर्मा उ0नि0 भूपेन्द्र मेहता कानि0 धनी राम, चैतन्य सुयाल द्वारा महर्शी चरक आर्युवेदिक नर्सिंग एण्ड फार्मेसी कालेज हल्द्वानी के सामने से गिरफ्तार किया ।
एसएसपी ने बताया कि भूपेन्द्र आर्या द्वारा छात्रों से एएनएम कोर्स हेतु प्रतिवर्ष 65000 रु की दर से कुल 130000रु शुल्क वसूला गया तथा जम्मू स्थि​त एक संस्थान के नाम से फर्जी लेटर पैड छपवाकर फर्जी प्रिंसीपल के नाम से मोहर बनाकर छात्रों को प्रथम वर्ष एएनएम कोर्स उर्त्तीण का प्रमाण पत्र दिया गया ।