अल्मोड़ा में फिर सड़कों पर उतरी सीपीयू,दो टीमें रखेगी यातायात पर निगाह

अल्मोड़ा। यातायात नियमों को तोड़ने वालों के लिए खौफ का पर्याय बन चुकी सीपीयू अल्मोड़ा की सड़कों में दोबारा उतर गई है। एसएसपी प्रह्लाद नारायण…

cpu

अल्मोड़ा। यातायात नियमों को तोड़ने वालों के लिए खौफ का पर्याय बन चुकी सीपीयू अल्मोड़ा की सड़कों में दोबारा उतर गई है। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने सीपीयू(सिटी कंट्रोल पेट्रोलिंग यूनिट) को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। एसएसपी ने बताया कि फिलहाल दो टीमें लगाई गई हैं। पहली टीम मालरोड में करबला से लक्ष्मेश्वर व एलआर साह मार्ग में पेट्रोलिंग करेगी। जबकि दूसरी टीम करबला से धारानौला मार्ग में पेट्रोलिंग करेंगी। पहली टीम में एसआई भानु प्रकाश आर्या व कांस्टेबल कविन्द्र सिंह देऊपा तथा दूसरी टीम में एसआई देवन्द्र सामंत व कास्टेबल कुंदन सिंह को शामिल किया गया है। सीपीयू की यह टीमें ट्रेफिक नियमों को लागू करवाने के साथ ही अपराधों पर भी नियंत्रण में सहयोग करेंगी। इन टीमों को मोटरसाईकिल, हेलमेट, हैंडसेट , बाडीवार्म कैमरे व रि​कार्डिंग कैमरे उपलब्ध कराए गए हैं।