सड़क के बीचों बीच आग का गोला बना गैस सिलेंडरों से लदा ट्रक, 400 सिलेंडर लदे थे ट्रक में पढ़ें पूरी खबर

यहां देखें पूरा वीडियो डेस्क :- राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 534 नजीबाबाद-बुआखाल में बुधवार को गैस के ट्रक में आग लग गई यह आग ट्रक के…

Screenshot 2019 03 06 19 49 10 73

यहां देखें पूरा वीडियो

IMG 20190306 195034

डेस्क :- राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 534 नजीबाबाद-बुआखाल में बुधवार को गैस के ट्रक में आग लग गई यह आग ट्रक के टायर फ़टने से लगी , आग से 400 सिलेंडर खाक हो गए है। आग लगने से नजदीकी गाँव मे दहशत बन गई।
घटना दोपहर 2 बजे करीब कोटद्वार के समीप भदालिखाल गॉव के पास गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में अचानक आग लगने से सामने आई |
आग के बढ़ने के कारण पास के गॉव के ग्रामीणों मे अफरातफरी मच गई,
गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लगने से धमाकों से दहल उठा। ट्रक करीब 400 एलपीजी सिलेंडर लेकर जा रहा था। बताया जा रहा है कि चढ़ाई में चढ़ रहे गैस सिलेंडर से भरे ट्रक के टायर के अचानक फटने से ट्रक में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग के चलते एलपीजी सिलेंडरों में विस्फोट शुरू हो गया। सिलेंडर फटने के कारण भयानक आग की लपटें कई किलोमीटर दूर तक साफ नजर आ रही थीं।
मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने पौड़ी-कोटद्वार मार्ग पर यातायात रोक दिया गया। इस भीषण आग पर काबू पाने के लिए जहां एक ओर कोटद्वार से पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम मशक्कत करती दिखीं, वहीं पुलिस टीम प्रभावित मार्ग पर यातायात को लैंसडौन-जयहरीखाल मार्ग पर डायवर्ट करती नजर आई।
जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या यूके 12-सीबी/1300 पर लगभग 400 भरे हुए एलपीजी सिलेंडर लदे थे। सिलेंडर से भरा ट्रक कोटद्वार से पौड़ी की ओर जा रहा था।

Screenshot 2019 03 06 19 49 10 73