फिरमाल बने एडीएम अल्मोड़ा, शासन स्तर पर कई अधिकारियों का तबादला तो कईयों के दायित्वों में फेरबदल

डेस्क :- उत्तराखंड शासन में कई अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, कुछ अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किया गया है, पौड़ी के एडीएम बीएल…

IMG 20190306 WA0087

डेस्क :- उत्तराखंड शासन में कई अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, कुछ अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किया गया है, पौड़ी के एडीएम बीएल फिरमाल को अल्मोड़ा का एडीएम बनाया गया है, नैनीताल के डीएम विनोद कुमार सुमन को मंडी परिषद के निदेशक पद से अवमुक्त कर दिया है |
सुरेश चंद जोशी को मुख्यमंत्री के अपर सचिव की जिम्मेदारी दी गई है |
बीएस चहलवाल को निदेशक मंडी परिषद के अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है ।
पीसीएस झरना कमठान को एपीडी एडीबी शहरी विकास के पदभार से अवमुक्त कर दिया गया है |
अरविंद पांडे एडीएम रुद्रप्रयाग बनाए गए हैं |
पीसीएस गिरीश गुणवंत को एडीएम रुद्रप्रयाग से सचिव एमडीडीएम मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण भेजा गया है |
प्रकाश दुमका सिडकुल बनाए गए| एसपी बरनवाल को रेल निगम ऋषिकेश के साथ-साथ एडीएम पौड़ी की अतरिक्त ज़िम्मेदारी मिली है |

यहां देखें सूची

IMG 20190306 WA0087
IMG 20190306 WA0086