बागेश्वर में पूर्व सैनिक संगठन की ब्लॉक इकाई ने निकाला विजय जूलूस।

राजेश बसवाल बागेश्वर। ब्लॉक अध्यक्ष कै0 रंजीत सिंह थायत की अगुवाई में पूर्व सैनिकों ने गरुड़ बाजार में तिरंगा लेकर विजय जूलूस का आयोजन किया।…

IMG 20190305 WA0006

राजेश बसवाल बागेश्वर। ब्लॉक अध्यक्ष कै0 रंजीत सिंह थायत की अगुवाई में पूर्व सैनिकों ने गरुड़ बाजार में तिरंगा लेकर विजय जूलूस का आयोजन किया। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने भारत माता की जय,वन्दे मातरम, एयर स्ट्राइक के सबूत माँगने वालों, होश में आओ के नारे लगाते हुए रैली निकाली। ऐतिहासिक गाँधी चबूतरे पर रैली को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में 60-70 किमी अंदर घुसकर एयर स्ट्राइक की। लेकिन देश के कुछ गद्दारों द्वारा एयर स्ट्राइक का सबूत माँगा जा रहा हैं। कहा कि पूरे देश को सेना व सरकार के साथ खड़े होने की जरूरत हैं। कहा कि यदि जररूत पड़ी तो पूर्व सैनिक देश के लिए फिर हथियार उठाने को तैयार हैं। कहा कि पूर्व सैनिक सरकार व सेना के साथ हैं। इस दौरान आईटीबीपी के सेवानिवृत्त सहायक सेनानी जीवन चन्द्र जोशी, हरीश सिंह नेगी, रमेश चन्द्र जोशी,कमल बहादुर आले,नारायण सिंह बुड़ाथोकी, गोविन्द सिंह कठायत, नित्यानन्द पन्त, गोविन्द सिंह राणा,प्रेम गिरी गोस्वामी,रंजीत सिंह टाकुली आदि मौजूद थे। पूर्व सैनिकों के कार्यक्रम को व्यापार मंडल गरुड़,टीटबाजार व डंगोली ने अपना समर्थन दिया हैं।