शिवरात्रि महोत्सव में नंदा राजजात व होली के आकर्षक प्रस्तुति ने लगाए चार चांद

यहां देखें वीडियो भिकियासैंण सहयोगी | रूद्रेश्वर महादेव मंदिर सनणा में मंदिर समिति की ओर से आयोजित बीसवें शिवरात्रि महोत्सव के मौके पर भव्य धार्मिक…

IMG 20190305 WA0036

यहां देखें वीडियो

IMG 20190305 WA0036

भिकियासैंण सहयोगी | रूद्रेश्वर महादेव मंदिर सनणा में मंदिर समिति की ओर से आयोजित बीसवें शिवरात्रि महोत्सव के मौके पर भव्य धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया|साथ ही उत्तराखण्ड संस्कृतिक मंच के कलाकारों ने नंदा राजजात व कुमाऊनी होली की दिलकश प्रस्तुति दी|
उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध लोकगायक रूद्रवीणा ग्रुप के शिवदत्त पंत के नेतृत्व में लोक कलाकारों ने देवभूमि की लोक संस्कृति के विविध स्वरूपों को मंच पर प्रदर्शित किया|लोक कलाकारों ने ढोल,दमुवे व हुड़के की थाप पर उत्तराखण्ड की गौरवशाली लोक गीतों व नृत्य,भिटौली,झोड़ा,चाचरी,छपेली आदि ने खूब वाह वाहि लूटी|कलाकारों की टीम में मोहिनी सतबोला,बिशन गोस्वामी,ललितमोहन धोलाखंडी,मोहन पपनै,सतेंद्र नेगी,पुष्कर शास्त्री,नवीन जोशी,गौरव पंत,पुष्कर रावत,अर्जुन अधिकारी,करन आर्या,गणेश बेरी,कमला उपाध्याय,सिमरन,अंजली,प्रकाश आदि शामिल हैं|इस अवसर पर मंदिर समिति की ओर से क्षेत्र के मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया| कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी अभय प्रतापसिंह,बीईओ हिंमाशु नौगाई, संरक्षक केडी अकोलिया,मीरा अकोलिया,डाक्टर रतनसिंह,सतीश शर्मा, महेश कपुर,धीरज धीर,जोगासिंह,महेश अकोलिया,शंकर दत्त आदि मौजूद रहे|

IMG 20190305 WA0037