सरस्वती शिशु मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा का वार्षिकोत्सव

संस्कृति तथा आधुनिक शिक्षा का समायोजन कर अध्यापन कार्य करने वाले सरस्वती शिशु मंदिर जीवनधाम का वार्षिकोत्सव 2 मार्च 2019 को बढ़े धूमधाम से मनाया…

52838852 807898776237645 7920124537994215424 n

संस्कृति तथा आधुनिक शिक्षा का समायोजन कर अध्यापन कार्य करने वाले सरस्वती शिशु मंदिर जीवनधाम का वार्षिकोत्सव 2 मार्च 2019 को बढ़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व परियोजना अधिकारी धनी शाही, विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी अल्मोड़ा श्री नितिन भदौरिया, अर्बन बैंक के अध्यक्ष श्री आनंद सिंह गढ़वाल, विद्यालय के व्यवस्थापक श्री सतीश गुप्ता, अध्यक्ष डॉ एसएस पथनी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्री नारायण जी, शारीरिक प्रमुख श्री सुनील जी प्रधानाचार्य श्री भैरव सिंह कार्की, समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं, विद्यार्थियों, अभिभावक आदि ने प्रतिभाग किया। वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शारीरिक शिक्षा कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया। विद्यालय के व्यवस्थापक श्री सतीश गुप्ता जी ने विद्यालय की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की। प्रधानाचार्य श्री भैरव सिंह कार्की जी ने विद्यालय से संबंधित अन्य जानकारियां प्रदान की।

53161744 807898362904353 1354468978184945664 n
53283509 807899169570939 2048271793248010240 n