ICC ने ठुकराई BCCI की मांग

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने ‘आतंकवाद उत्पन्न’ करने वाले देशों से संबंध तोड़ने के भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के आग्रह को ठुकरा दिया है।…

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने ‘आतंकवाद उत्पन्न’ करने वाले देशों से संबंध तोड़ने के भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के आग्रह को ठुकरा दिया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कहा कि इस तरह के मामलों में आईसीसी की कोई भूमिका नहीं है। पुलवामा हमले को देखते हुए BCCI ने यह प्रस्ताव रखा था। बता दें कि 16 जून को क्रिकेट विश्वकप के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम तथा पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मध्य होने वाले मैच का विरोध जनता द्वारा किया जा रहा है।