अल्मोड़ा में बढ़ने लगा है फागुनी बयार का खुमार, कई जगह हो रहा है बैठकी होलियों का आयोजन

अल्मोड़ा :- सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में बैठकी होली अब धीरे धीरे अपने पूरे शबाब में पहुचने लगी है। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी पौष…

IMG 20190228 WA0157

अल्मोड़ा :- सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में बैठकी होली अब धीरे धीरे अपने पूरे शबाब में पहुचने लगी है। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी पौष माह के प्रथम रविवार से पुरुषों की बैठकी होली का आयोजन होता है। गुरुवार को बाड़ेछीना में सूबेदार गणेश दत्त भट्ट के निवास पर प्रकाश भट्ट ने बैठक होली का आयोजन किया। जिसमें स्थानीय सहित अल्मोड़ा से आए होली गायकों ने शास्त्रीय रागों अर आधारित होली प्रस्तुत की। प्रसिद्ध होली गायक निर्मल पंत, अनिल सनवाल, दीप जोशी, अशोक पांडे व राघव पंत ने विभिन्न रागो में होली गाकर शमा बांध दिया। तबले पर हेम तिवारी व अशोक पांडे ने संगत की। इस दौरान नंदन सिंह गुसाईं, प्रकाश चंद्र भट्ट, गोपाल दत्त भट्ट, गिरीश जोशी, चंद्र शेखर पांड़े, तुषार भटट, उमा भट्ट, गोविंद सिंह नेगी, सोनू भटट, भगवत पांडे, महेश पांडे, तन्मय भट्ट, योगेश भट्ट, उमा भट्ट, नीमा भट्ट, सागर सांगा मौजूद रहे।