ढौरा में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर

अल्मोड़ा:-राष्ट्रीय आयुष मिशन के अन्तर्गत आज ग्राम पंचायत ढौरा मे एक चिकित्सा शिविर का आयोजन निर्मल बाल विकास पब्लिक स्कूल ढौरा मे किया गया ।…

IMG 20190226 WA0272

अल्मोड़ा:-राष्ट्रीय आयुष मिशन के अन्तर्गत आज ग्राम पंचायत ढौरा मे एक चिकित्सा शिविर का आयोजन निर्मल बाल विकास पब्लिक स्कूल ढौरा मे किया गया । जिसमे आयुर्वेदिक एवम यूनानी सेवा विभाग अल्मोड़ा द्वारा क्षेत्र के लोगो का निशुल्क स्वास्थ्य  परिक्षण किया गया और निशुल्क औषधि वितरित की गयी ।इस दौरान राजेश अधिकारी पूर्व जिला पंचायत सदस्य ढौरा ।
कमल अधिकारी ग्राम प्रधान ढौरा । हेम कुमार आर्या अध्यक्ष न्याय पंचायत ढौरा । हेम जोशी, हरीश सिजवाली आदि मौजूद थे |