दुखद हादसा :- खाई में गिरी मैक्स तीन की मौत , कई घायल

डेस्क -: रुद्रप्रयाग के खैरीखाल के पास तूना-बौंठा मोटर मार्ग पर मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया | दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो…

IMG 20190227 WA0136

डेस्क -: रुद्रप्रयाग के खैरीखाल के पास तूना-बौंठा मोटर मार्ग पर मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया | दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई |
3 घायलों की रुद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है |मैक्स में 11 लोग सवार थे |
स्थानीय लोगों के साथ पुलिस भी मौके से घायलों का रेस्क्यू कर रही है |

जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग के तूना-बोंटा मोटर मार्ग पर बरसू बैंड के निकट एक मैक्स वाहन संख्या यूके 13टीए- 0146 बारिश और फिसलन के कारण खाई में गिर गई | यह वाहन बरसू से रुद्रप्रयाग मुख्यालय आ रहा था। वाहन सड़क से लगभग 60 मीटर नीचे दो बैंड से लुड़ककर खेड़ी नामक स्थान पर गिरा। सूचना पर कोतवाल रूद्रप्रयाग मय फोर्स मौके पर पहुंचे और उन्होने राहत और बचाव कार्य किया।
मृतकों की सूची

अनिल, अंकित, भगवत सिंह

घायलों की सूची

वाहन चालक जगदीश, देवेन्द्र सिंह, जय सिंह, दिवान सिंह, विनोद सिंह, अजय सिंह, हेमा देवी, शिवानी