ब्रेकिंग :- बीच सड़क में पलटी कार, बाल -बाल बचे यात्री

अल्मोड़ा:- खराब मौसम व कड़ाके की ठंड के बीच अल्मोड़ा के आकाशवाणी के पास एक कार सड़क के बीचों बीच पलट गई, वाहन में सवार…

IMG 20190227 WA0086

अल्मोड़ा:- खराब मौसम व कड़ाके की ठंड के बीच अल्मोड़ा के आकाशवाणी के पास एक कार सड़क के बीचों बीच पलट गई, वाहन में सवार चार लोग बाल-बाल बच गए |डीएल-8सी-एस-3332 चलते चलते सड़क के बीचों बीच पलट गई, कार के पलटते ही वहां लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा,पता लगा है कि कार में चार युवक सवार थे सभी लोग दिल्ली निवासी थे, सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई |