बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड की चपेट में आया खेतीखान

लोहाघाट सहयोगी :- पिछले कुछ कुछ दिनों से हो रही बूंदाबादी, बारिश व खराब मौसम के बाद बुधवार की सुबह खेतीखान में बर्फबारी शुरु हो…

IMG 20190227 WA0052

लोहाघाट सहयोगी :- पिछले कुछ कुछ दिनों से हो रही बूंदाबादी, बारिश व खराब मौसम के बाद बुधवार की सुबह खेतीखान में बर्फबारी शुरु हो गई, हिमपात के बाद काफी ठंड बढ़ गई है | चंपावत जिले की पाटी तहसील के खेतीखान,देवीधुरा ,में बर्फ गिरने से सफेद चादर बिछी है।बर्फ गिरने से ठंड काफी बढ गयी है जिस कारण लोग आग व गर्म कपडों से अपने आप को ठंड से बचा रहे हैं।मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई गर्म व घाटी वाले इलाकों में कडाके की ठंड पड़ रही है और लगातार बारिश हो रही है। मूलाकोट,कजीना,रीठा खाल अमौली में बारिश व ओले गिरने की सूचना है।हालांकि विद्यालयों में अभी छुट्टी की किसी प्रकार की घोषणा नहीं है। इसकारण बच्चों को कड़ाके की ठंड में स्कूल जाना पड़ा |