हे भगवान :- बीच सड़क में आग का गोला बनी चलती कार, यात्रियों ने भाग कर बचाई जान

यहां देखें लाइव वीडियो डेस्क :- कालाढूंगी- बैलपड़ाव – बाजपुर मार्ग में मंगलवार को अचानक चलती कार आग का गोला बन गई, चलती कार में…

यहां देखें लाइव वीडियो

डेस्क :- कालाढूंगी- बैलपड़ाव – बाजपुर मार्ग में मंगलवार को अचानक चलती कार आग का गोला बन गई, चलती कार में अचानक आग लग गई | यात्रियों ने कार से निकलकर अपनी जान बचाई | पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन बेकाबू आग के आगे सब बेबस दिखे और आग पर काबू नहीं पाया जा सका| इस कारण कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई |