चौखुटिया से लापता युवक एक माह बाद हरियाणा से हुआ बरामद

अल्मोड़ा। दिल्ली से अपने गांव चौखुटिया टेड़ा गावं आया एक युवक 24 जनवरी को अचानक गायब हो गया। गौरी देवी पत्नी गंगा राम निवासी- ग्राम…

police alm
police alm

अल्मोड़ा। दिल्ली से अपने गांव चौखुटिया टेड़ा गावं आया एक युवक 24 जनवरी को अचानक गायब हो गया। गौरी देवी पत्नी गंगा राम निवासी- ग्राम टेड़ा गाॅव बारंगी, पो0- गोदी थाना चौखुटिया अल्मोड़ा ने अपने पुत्र करन उम्र-24 वर्ष के 24 जनवरी से अचानक घर से गायब होने के सम्बन्ध में थाना चौखुटिया में मु0अ0सं0- 02/2019 धारा- 365 भा0द0वि0 का अभियोग दर्ज कराया गया। गुमशुदा की तलाश हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा थानाध्यक्ष रमेश बोरा व उ0नि0 संतोष तिवारी के नेतृत्व में दो टीमें गठित किये जाने के उपरान्त थानाध्यक्ष द्वारा गुमशुदा के मिलने के सभी सम्भावित स्थान हरिद्वार व पंजाब में तलाश की गयी तथा उ0नि0 संन्तोष तिवारी की टीम ने दिल्ली क्षेत्र में काफी खोज-बीन के बाद 24 फरवरी को थाना- कुरूक्षेत्र हरियाण पुलिस की सहायता से गुमशुदा करन को बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष चौखुटिया ने बताया कि गौरी देवी का परिवार न्यू मोती बाग थाना सरोजनी नगर नई दिल्ली में रहता है जो जनवरी माह में अपने गाॅव आये तथा अपने बेटे की गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद वापस दिल्ली चले गये थे। चौखुटिया पुलिस ने करन उपरोक्त को बरामद कर गौरी देवी व भाई भूपेन्द्र को दिल्ली में सुपुर्द किया गया।