शिक्षकों के लिए चलाए जा रहे ब्रिज कोर्स का समापन

भिकियासैंण सहयोगी |राजकीय आदर्श इण्टर कालेज भिकियासैंण में 6 माह से चल रहे सेवारत सरकारी व प्राइवेट शिक्षकों के ब्रिज कोर्स समापन के मौके पर…

IMG 20190226 WA0117

भिकियासैंण सहयोगी |राजकीय आदर्श इण्टर कालेज भिकियासैंण में 6 माह से चल रहे सेवारत सरकारी व प्राइवेट शिक्षकों के ब्रिज कोर्स समापन के मौके पर रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये किये गये|जिसमें प्रशिक्षुओं ने मनमोहक प्रस्तुति दी|राइका में एनआईओएस से ब्रिज कोर्स का प्रशिक्षण ले रहे सल्ट, स्याल्दे, भिकियासैंण, चौखुटिया,भिकियासैंण क्षेत्र के प्रशिक्षुओं को संबोधित कर प्रधानाचार्य व समन्वयक शेरसिंह ने कहा प्रशिक्षण से अध्यापन कार्य कराने में जहां सरलता आयेगी वहीं छात्रों को भी भरपूर लाभ मिलेगा|उन्होने कहा शिक्षक ही बच्चों का भाग्यविधाता होता है इसलिये पूर्ण मनोयोग से कर्तव्यों का निर्वहन आवश्यक है|साथ ही गुणात्मक,सुगम व खेल खेल विधि से पढाने पर जोर दिया|इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ सनराइज स्कूल भिकियासैंण की शिक्षकों ने सरस्वती वंदना के साथ शुरू किया|प्रशिक्षुओं ने बेटी बचाओ,बेटी पढाओ,दहेज प्रथा,स्वच्छता, मतदाता जागरूकता, नशाखोरी,पर्यावरण संरक्षण आदि से संबंधित समूहगान,नाटक प्रस्तुत किये| साथ ही देवभूमि की लोकसंस्कृति को लोकगीतों व नृत्य के माध्यम से मूर्त रूप दिया|इस मौके पर प्रशिक्षुओं की ओर से प्रधानाचार्य सहित प्रशिक्षण दे रहे शिक्षकों को प्रतीक चिन्ह भेंट किये गये|कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र मेहता व संतोष ने संयुक्त रूप से किया|कार्यक्रम में प्रधानाचार्य शेरसिंह, संदर्भदाता अनुज बंसल,कमलेश पांडे, डॉ इन्दिरा पांडे, विशनरावत,नवीन जोशी आदि मौजूद रहे|

भिकियासैंण| सेवारत शिक्षकों के ब्रिज कोर्स केद्र भिकियासैंण व चौखुटिया का परीक्षा केद्रं एनआईओएस द्वारा मिशन इण्टर कालेज रानीखेत बनाये जाने पर नाराजगी जताते हुये उपजिलाधिकारी अभय प्रतापसिंह के माध्यम से निदेशक एनआईओएस देहरादून को ज्ञापन भेज कर राइका भिकियासैंण में परीक्षा केंद्र बनाये जाने की मांग की है|प्रशिक्षुओं का कहना है कि सल्ट, स्याल्दे, चौखुटिया से भिकियासैंण की दूरी कम है|रानीखेत आने जाने में समय व आर्थिक नुकसान उठाना पडेगा|