बागेश्वर में यहां लगेगी, पशुप्रदर्शनी, उत्तम नश्ल के पशुपालकों को मिलेगा पुरस्कार

बागेश्वर सहयोगी । कांडा के पशुपालन अधिकारी डा. मृगेश चौधरी ने बताया कि पशु पालन विभाग बागेश्वर द्वारा 27 फरवरी को खातीगाँव में विकास खण्ड…

Life Certificate

बागेश्वर सहयोगी । कांडा के पशुपालन अधिकारी डा. मृगेश चौधरी ने बताया कि पशु पालन विभाग बागेश्वर द्वारा 27 फरवरी को खातीगाँव में विकास खण्ड स्तरीय पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने पशुपालको से पशुओं को प्रतिभाग कराने की अपील करते हुए कहा कि प्रदर्शनी में उत्तम नस्ल की गाय,भैंस,बछिया,पडिया, बैल जोड़ी को प्रथम,द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे। बताया कि प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले पशुओं को निःशुल्क कृमिनाशक दवाई वितरित की जाएगी। साथ ही पशुओं के नकुल स्वास्थ्य कार्ड भी बनाए जाएंगे जिसके लिए पशुपालक को आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य हैं।