हल्द्वानी में खाना खा कर टहलने गए बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या

हल्द्वानी- हल्द्वानी के गौलापार के खेड़ा गांव में बुजुर्ग की हत्या की घटना से सनसनी फैल गई |घर के पास ही की गई बुजुर्ग की…

हल्द्वानी- हल्द्वानी के गौलापार के खेड़ा गांव में बुजुर्ग की हत्या की घटना से सनसनी फैल गई |घर के पास ही की गई बुजुर्ग की हत्या कर दी, शव पास ही ट्यूबवेल की टंकी में मिला| मृतक बुजुर्ग का नाम चंदन सिंह उम्र 60 वर्ष है
जिनकी गला दबाकर हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है |पता लगा है कि मृतक की पत्नी प्रयागराज कुम्भ यात्रा में गयी थी |
काठगोदाम पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है | उनके बड़ा बेटा सुरेंद्र खेती बाड़ी करता है, जबकि छोटा बेटे गजेंद्र का खेड़ा में ही रेस्टोरेंट है। गजेंद्र ने बताया कि रात करीब नौ बजे पिता चंदन सिंह खाना खाकर टहलने निकले थे। देर रात तक वह वापस नहीं लौटे तो तलाश शुरू की गई। करीब एक बजे चंदन का शव उन्हीं के फार्म के बने नलकूप के कमरे में पड़ा मिला। उनके गले पर किसी तार या रस्सी के निशान थे|