उत्तराखंड में भी मिलकर लोस चुनाव लड़ेंगी सपा व बसपा, सपा एक जबकि बसपा लड़ेगी चार सीटों पर

डेस्क :- लोकसभा चुनावों के लिए यूपी में गठबंधन कर चुके सपा व बसपा ने उत्तराखंड में भी यह दोस्ती साथ रखने का निर्णय लिया…

IMG 20190225 WA0146

डेस्क :- लोकसभा चुनावों के लिए यूपी में गठबंधन कर चुके सपा व बसपा ने उत्तराखंड में भी यह दोस्ती साथ रखने का निर्णय लिया है | उत्तराखंड में सीटों का बंटवारा करते हुए सपा को एक तथा बसपा को चार सीटें दी गई हैं|
आ रही खबरों के अनुसार सपा और बसपा के बीच उत्तराखंड में भी गठबंधन हो गया है।गढ़वाल संसदीय सीट(पौड़ी) से सपा और अल्मोड़ा,टिहरी,नैनीताल और हरिद्वार से बसपा चुनाव लड़ेगी।
अधर दोनों पार्टियों ने एमपी में भी मिलकर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है, मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी तीन सीट पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। बसपा शेष सभी 26 सीट पर लोकसभा में अपनी ताल ठोंकेगी। 
मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी टीकमगढ़, बालाघाट व खुजराहो में अपने प्रत्याशी को उतारेगी। उत्तर प्रदेश की 80 सीट में बसपा 38 तथा सपा 37 सीट पर अपने प्रत्याशी उतारने पर सहमत हैं।