युवक कांग्रेस के शक्ति जनसंपर्क अभियान के लिए निर्मल को अल्मोड़ा कोआर्डिनेटर की जिम्मेदारी, अन्य जिलों के लिए भी समन्वयक हुए मनोनीत

अल्मोड़ा :-युवक कांग्रेस के शक्ति जनसंपर्क अभियान के लिए कोआर्डिनेटर्स की घोषणा कर दी गई है |अल्मोड़ा से यूथ कांग्रेस के निर्मल रावत को जिले…

IMG 20190225 WA0078

अल्मोड़ा :-युवक कांग्रेस के शक्ति जनसंपर्क अभियान के लिए कोआर्डिनेटर्स की घोषणा कर दी गई है |अल्मोड़ा से यूथ कांग्रेस के निर्मल रावत को जिले का समन्वयक बनाया गया है |
युंका के प्रदेश प्रभारी अंकुर वर्मा व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम रावत के निर्देशानुसार हर जिले के समन्वयकों की घोषणा की गई है | इसमें निर्मल रावत को अल्मोड़ा जिले के समन्वयक की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि मोनिस कुमार उधमसिंह नगर, प्रदीप नेगी नैनीताल, नरेन्द्र पंवार टिहरी, कवि जोशी बागेश्वर, भुवन चौबे चंपावत, अनूप रावत चमोली, विक्रांत चौधरी रुद्रप्रयाग, आकाश शर्मा हरिद्वार, सक्षम देवरानी पौड़ी, कपिल भाटिया देहरादून, हितेश बिष्ट उत्तरकाशी, करन सिंह को पिथौरागढ़ जिले का समन्वयक बनाया गया है |