कब सुनेगा सिस्टम, 3400 ​सौ दिन से कलक्ट्रेट में धरने पर बैठा है यह संगठन, सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए किया यज्ञ, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

अल्मोड़ा। नियुक्ति और पैंशन सहित अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर एसएसबी स्वयं सेवक कल्याण समिति से जुड़े गुरिल्लों के आंदोलन को 3400 दिन पूरे…

gur2
guri1

अल्मोड़ा। नियुक्ति और पैंशन सहित अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर एसएसबी स्वयं सेवक कल्याण समिति से जुड़े गुरिल्लों के आंदोलन को 3400 दिन पूरे हो गए हैं। 26 अक्टूबर 2009 से गुरिल्ले अल्मोड़ा कलक्ट्रेट में अनिश्चितकालीन धरने में बैठे हैं। रविवार को इस आंदोलन को 3400 दिन पूरे हो गए है। इस मौके पर गुरिल्लों ने सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ किया। साथ ही पुलवामा शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रहमानंद डालाकोटी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से संगठन अपनी जायज मांगों को लेकर अनवरत धरना कर रहा है। लेकिन सरकार द्वारा लगातार उपेक्षा कर रहा है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद से निपटने के लिए एसएसबी के जवानों को सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात करना आज भी प्रासंगिग है। और वर्तमान मे। सीमाओं पर राष्ट्रवादी सोच वाले संगठन की तैनाती की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकार ने यदि जल्द ही उनकी समस्याओं पर गौर नहीं किया तो गुरिल्ले उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।

gur2