सल्ट में फिर पकड़ा गया गांजा, 74 किलो गांजे के साथ 3 युवक गिरफ्तार

अल्मोड़ा- मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम को लेकर रविवार को उनि सुनील सिंह धानिक, का लोकेश कुमार थाना सल्ट कांस्टेबल मनमोहन सिंह, कांस्टेबल भूपेन्द्र…

IMG 20190224 WA0026

अल्मोड़ा- मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम को लेकर रविवार को उनि सुनील सिंह धानिक, का लोकेश कुमार थाना सल्ट कांस्टेबल मनमोहन सिंह, कांस्टेबल भूपेन्द्र कुमार पाल एसओजी अल्मोड़ा की संयुक्त टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान थाना सल्ट गेट पर वाहन संख्या-यूके -06-जे-3234 अल्टो कार को चैक करने पर चालक इमरान अहमद पुत्र अमीर अहमद निवासी पक्काकोट काशीपुर उधम सिंह नगर के कब्जे से दो प्लास्टिक के कट्टों में 20 किलो 945 ग्राम गांजा, मोहम्मद शोएब रजा पुत्र दिलदार हुसैन निवासी मोहल्ला कटोरताल काशीपुर उधम सिंह नगर के कब्जे से 26 किलो 11 ग्राम गांजा , विकास मिश्रा पुत्र धर्मेंद्र मिश्रा निवासी मोहल्ला महेशपुरा काशीपुर उधम सिंह नगर के कब्जे से 27 किलो 358 ग्राम गांजा बरामद हुआ तीनों युवकों से (कुल 74 किलो 413 ग्राम गांजा कीमत 334858 रूपये) बरामद किया गया। श्री विशन लाल थानाध्यक्ष सल्ट ने बताया कि अवैध गांजा बरामद होने के संबंध में थाना सल्ट में मु0अ0सं0-09/19 धारा 20/22/60 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गांजा परिवहन कर रही अल्टो कार को सीज किया गया है।