लोहाघाट में डीएलएड के ब्रिज कोर्स का समापन समापन, रंगारंग कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

लोहाघाट:- लोहाघाट के विद्यामंदिर में चल रहे ब्रिज कोर्स का रविवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हो गया है | ट्रेनर प्रकाश बोहरा व…

IMG 20190224 WA0020 1


लोहाघाट:- लोहाघाट के विद्यामंदिर में चल रहे ब्रिज कोर्स का रविवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हो गया है | ट्रेनर प्रकाश बोहरा व बिपिन खोलिया ने प्रशिक्षण ले रहे सभी अभ्यार्थियों को आने वाले समय के लिए शुभकामनाऐं दी। प्रशिक्षण ले रहे अभ्यार्थियों ने प्रकाश बोहरा व बिपिन खोलिया को शाँल ओढाकर सम्मानित किया |
दोनों ने प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षुओं से प्रशिक्षण का लाभ कक्षा कक्षों तक पहुंचाने का आह्वान किया |समापन समारोह में विदयालयों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।