जय जागेश्वर प्रीमियर लीग-: जाख व ब्लाँक इलेवन ने जीते अपने मैच

अल्मोड़ा:- स्वामी विवेकानंद मैदान छड़ोजा में रविवार को दो बड़े मुकाबले खेले जाएंगे | पहला मुकाबला 10 बजे से शुरू होगा| आयोजक मंडल के नवल…

IMG 20190223 WA0051

अल्मोड़ा:- स्वामी विवेकानंद मैदान छड़ोजा में रविवार को दो बड़े मुकाबले खेले जाएंगे |
पहला मुकाबला 10 बजे से शुरू होगा| आयोजक मंडल के नवल रावत ने बताया कि पहला मुकाबला लमगड़ा रॉयल्स व गंगनाथ क्लब टकुरियाल के बीच खेला जाएगा जबकि दूसरा मुकाबला 12:30 बजे से
थाना लमगड़ा व शाहरफ़ाटक के बीच खेला जाएगा ।
उन्होंने बताया कि शनिवार को खेले गए 2 मैच में
पहला मुकाबला
ब्लॉक इलेवन लमगड़ा व एस . बी . आई लमगड़ा
के बीच खेला गया । ब्लॉक इलेवन लमगड़ा ने जीत दर्ज की इस मैच के मुख्य अतिथि खीम नगरकोटी रहे ।दूसरा मुकाबला भगवती क्लब व एम . सी . सी क्लब रौतेला जाख
के बीच खेला गया इस मैच मैं एमसीसी क्लब रौतेला जाख ने जीत दर्ज की । इस मैच के मुख्य अतिथि डॉक्टर दीपक सिंह नेगी
एवं विशिष्ठ अतिथि गोपाल पाण्डेय रहे ।