ब्रेकिंग :- असम में जहरीली शराब पीने से 32 चाय बागान मजदूरों की मौत

डेस्क : एक बार जहरीली शराब का कहर असम में बरपा है, असम के गोलाघाट जिले के एक चाय बागान में कथित तौर पर जहरीली…

डेस्क : एक बार जहरीली शराब का कहर असम में बरपा है, असम के गोलाघाट जिले के एक चाय बागान में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने के बाद 32 लोगों की मौत हो गई, दर्दनाक घटना में 50 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पुलिस के अनुसार ये लोग सलमीरा टी एस्टेट के श्रमिक हैं, गुरुवार रात शराब पीने के बाद वे बीमार पड़ गए थे|
सूत्रों के अनुसार मृतकों की संख्या बढ़ सकती है| पता लगा है कि कि 100 से अधिक लोगों ने शराब पी थी और इसके एक ही विक्रेता से खरीदे जाने का संदेह है, बीमार पड़े लोगों का इलाज कर रहे एक चिकित्सक ने बताया कि देशी जहरीली शराब पीने की वजह से ये मौतें हुईं
हैं|