डीजे में डांस बनी रणस्थल, खूब चले लात घूंसे, बारातियों व घरातियों की लड़ाई के बाद उठी कई चर्चाएं

अल्मोड़ा :- भैंसियाछाना विकासखंड के एक गांव में विवाह समारोह के दौरान हुए विवाद ने विकराल रूप धारण कर लिया। पहले कन्या पक्ष के लोगों…

अल्मोड़ा :- भैंसियाछाना विकासखंड के एक गांव में विवाह समारोह के दौरान हुए विवाद ने विकराल रूप धारण कर लिया। पहले कन्या पक्ष के लोगों ने रात में बारातियों की जमकर धुनाई की।
बदले की ताक में लगे दूसरे गुट ने उनके साथ मारपीट कर दी, एक युवक को बारात के बीच से उठा ले जाने की भी चर्चाएं उठी, हांलाकि इस संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने से राजस्व पुलिस ने इंकार किया है |

ग्रामीणों केे माध्यम से आ रही सूचनाओं के तहत भैंसियाछाना के दशों गांव में गुरुवार को सत्यों गांव से एक बारात आई थी। ब खाना खाने के बाद डीजे पर डांस शुरू हुआ तो बारातियों और घरातियों के बीच विवाद पैदा हो गया। लोगों के अनुसार घरातियों ने कई बारातियों की धुनाई कर दी।
जैसे तैसे बराती रात में ही वहां से लौट गए। लेकिन शुक्रवार को वधू के भाई की बारात जब भैंसियाछाना के ही चनोली गांव गई तो मौका देख सत्यों के करीब एक दर्जन से अधिक युवा वहां पहुंचे और बारातियों के साथ मारपीट कर दी | बड़े बुजुर्गों ने जैसे तैसे मामले को शांत किया और हमलावर वहां से भाग गए। विवाद के बीच जैसे तैसे शादी की रस्म पूरी कराई गई। इस बीच एक युवक को जबरन वहा से ले जाने व अगवा करने जैसी चर्चाओं ने दोनों गांवों में बेचैनी फैला दी | इधर क्षेत्र के राजस्व पुलिस ने किसी प्रकार की शिकायत से इंकार करते हुए अपने स्तर से मामले की जांच करने की बात कही है |