लापता चल रहे थे छात्र छात्रा, ढूंढ खोज में छात्रा का शव बरामद

देहरादून :-बसंत बिहार देहरादून और कुल्हाल चेक पोस्ट पुलिस को यूपी के खारा पावर के पास शक्ति नहर में लापता छात्रा का शव बरामद होने…

IMG 20190221 WA0088

देहरादून :-बसंत बिहार देहरादून और कुल्हाल चेक पोस्ट पुलिस को यूपी के खारा पावर के पास शक्ति नहर में लापता छात्रा का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई |
पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है |
लापता छात्र का अब भी नहीं सुराग नहीं लग पाया है, गुरुवार देर रात छात्रा का शव बरामद हुआ था तब से पुलिस ने खोजबीन बढ़ा दी है |कई तरह की चर्चाएं लोगो में हैं
लापता छात्र की स्कूटी और मोबाइल पुलिस ने 13 फरवरी को कुल्हाल के धौलातप्पड शक्ति नहर किनारे से बरामद किया था|
छात्रा का शव मिलने के बाद लापता छात्र जय की भी आत्महत्या की संभावना पर पुलिस खारा पावर हाउस के आसपास नहर में सर्च अभियान चला रही है |