शहीदों के सम्मान में अर्पित किया यह भावुक गीत ‘ड्यूटी छ बार्डर स्वामी ‘

चौखुटिया सहयोगी :-हंगामा स्टूडियो देहरादून व सामाजिक सरोकारों से जुड़ी अकाशवाणी गायिका अंजली रमोला नेगी व गायक सौरभ ने पुलवामा हमले मे शहीद हुए जवानो…

चौखुटिया सहयोगी :-हंगामा स्टूडियो देहरादून व सामाजिक सरोकारों से जुड़ी अकाशवाणी गायिका अंजली रमोला नेगी व गायक सौरभ ने पुलवामा हमले मे शहीद हुए जवानो को श्रद्धांजलि देते हुए यह गीत अर्पित किया हैं। ड्यूटी छ बार्डर स्वामी बोल वाला यह गीत इतना भावुक है कि आप इसको सुनते ही रो पड़ेंगे इस गीत मे म्युजिक सुरेन्द्र कोहली ने दिया हैं।
इस गाने को देश के उन शहीदों के लिए समर्पित किया है| अंजली रमोला नेगी व उनकी समस्त टीम का इस प्रयास के लिए लोगों ने उनका आभार जताया है |अाभार जताने वालों में पवन तिवारी, गोकुल कांडपाल, चारू नैनवाल, दिगंबर नेगी, हेमलता तिवारी, हेमा कांडपाल, चंद्रा देवी आदि शामिल हैं |