जयपुर जेल में पाक कैदी की हत्या के बाद उत्तराखंड में भी हाईअलर्ट यहां भी सजा काट रहा है पाकिस्तानी कैदी

डेस्क :-राजस्थान की जयपुर जेल में अक्रोशित क़ैदियों द्वारा पाकिस्तानी कैदी की हत्या की घटना के बाद उत्तराखंड में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया…

डेस्क :-राजस्थान की जयपुर जेल में अक्रोशित क़ैदियों द्वारा पाकिस्तानी कैदी की हत्या की घटना के बाद उत्तराखंड में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है |
देहरादून की सुद्धोवाला जेल में रेप के मामले में 2015 से सजा काट रहे पाकिस्तानी कैदी अयान को भी विशेष निगरानी में अलग बैरक में रखने के निर्देश दिए गए हैं |
मालूम हो कि देहरादून की सुद्धोवाला जेल में बलात्कार के मामले में कैदी अयान 2015 से 7 साल की सजा काट रहा है| जेल के उच्चाधिकारियों ने हाईअलर्ट की पुष्टि की है |
आईजी जेल पीवीके प्रसाद ने बताया कि देहरादून समेत पूरे प्रदेश की जेल में किसी तरीके की कोई अप्रिय घटना ना हो इसको लेकर सभी जेलों में जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं।. बताते चलें कि जासूसी एवं आतंकी गतिविधियों से जुड़े मामले में जयपुर सेंट्रल जेल में बंद एक पाकिस्तानी कैदी की हत्या का मामला सामने आया है। जेल में बंद कैदी शकीरूल्लाह उल्लाह उर्फ मोहम्मद हनीफ की बीते रोज बुधवार दोपहर में हत्या हुई। वह पाकिस्तान के सियालकोट का रहने वाला था। जेल में बंद चार अन्य कैदियों द्वारा आपसी विवाद के बाद उसकी हत्या किए जाने की बात सामने आई है। सूत्रों का कहना है कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाक कैदी की किसी टिप्पणी के बाद कैदियों में विवाद हुआ था जो बढ़ता गया और कैदियों ने बुधवार को उसकी हत्या कर दी |