पांच दिनों से लापता चल रहा था अधेड़, जब मिला तो जा चुकी थी जान, अल्मोड़ा के इस क्षेत्र में बरामद हुआ शव

दन्यां सहयोगी की रिपोर्ट । भनोली तहसील के तलेट गांव से पांच दिन पूर्व लापता हुए एक अधेड़ का शव बुधवार को ध्याडी -भनोली मोटर…

दन्यां सहयोगी की रिपोर्ट । भनोली तहसील के तलेट गांव से पांच दिन पूर्व लापता हुए एक अधेड़ का शव बुधवार को ध्याडी -भनोली मोटर मार्ग के समीप जंगल में मिला। दन्यां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार विकास खंड धौलादेवी के तलेट निवासी गोपाल सिंह पांच दिन पूर्व बिना बताए घर से गायब हो गए थे। घर वालों ने काफी खोजबीन की मगर कहीं पता नहीं चला।बुधवार को कुछ राहगीरों ने ध्याड़ी-भनोली मोटर मार्ग के पास जंगल में एक लाश देखी तो उन्होंने दन्यां थाने में सूचना दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष हरेंद्र चौधरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा भेज दिया है।शव के सिर और मुंह में चोट के निशान हैं।