घर से निकला जंगल की ओर वहां लगा लिया फंदा, घटना के बाद परिजन सकते में

दन्या सहयोगी की रिपोर्ट :- दन्या थाना क्षेत्र के अंतर्गत दूरस्थ गॉव सिलौटा के जंगल में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला। गॉव…


दन्या सहयोगी की रिपोर्ट :- दन्या थाना क्षेत्र के अंतर्गत दूरस्थ गॉव सिलौटा के जंगल में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला। गॉव वालों की सूचना पर थाना प्रभारी हरेंद्र चौधरी पुलिस बल सहित लगभग एक बजे तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे। व्यक्ति के आत्महत्या का कारण पिछले सात-आठ माह से मानसिक रूप से अस्वस्थ होना बताया जा रहा है।
दन्या थाना प्रभारी हरेन्द्र चौधरी ने बताया कि दसौला गांव के निवासी 39 वर्षीय हयात राम पुत्र बहादुर राम अपने रिश्तेदारों के गॉव सिलोटा आया था। परिजनों के अनुसार युवक पिछले सात-आठ माह से मानसिक रूप से अस्वस्थ था और इधर- उधर घूमता रहता था। व्यक्ति शादी-शुदा है जिसके दो लड़के हैं जिनकी उम्र 19 व 14 वर्ष बतायी जा रही है।शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया
है।