जय जागेश्वर प्रीमियर लीग बुधवार से,छड़ौजा स्टेडियम में आयोजित होगी प्रतियोगिता

अल्मोड़ा :- लमगड़ा के स्वामी विवेकानंद स्टेडियम छड़ोजा में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा, यह प्रतियोगिता बुधवार…

IMG 20190219 WA0042 1

अल्मोड़ा :- लमगड़ा के स्वामी विवेकानंद स्टेडियम छड़ोजा में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा, यह प्रतियोगिता बुधवार 20 फरवरी से आयोजित होगी । आयोजक कमेटी द्वारा बताया गया कि विजेता टीम को 51000 की राशि रखी गयी है । और उपविजेता टीम के लिए 25000 की राशि है और मैन ऑफ द टूर्नामेंट और हर मैच में मैन ऑफ द मैच दिया जाएगा । आयोजक कमेटी के सदस्य नवल रावत एवं सूरज नगरकोटी ने बताया कि हर मैच नॉक आउट मैच खेला जाएगा और प्रवेश शुल्क हर टीम के लिये 3300 रुपए रखा गया है ।
नवल रावत ने बताया कि 32 टीम से ज्यादा टीम नही ली जाएगी प्रवेश शुल्क की आखिरी तारीख 25 फरवरी तक रखी गयी है ।
प्रतियोगिता में शामिल होने की इच्छुक टीमें यहां संपर्क करें

गोविंद रावत – 7060122491
नवल रावत – 8979280293
सूरज नगरकोटी – 8476065155
गिरीश नगरकोटी – 9027681791