पनुवानौला में इंटरनेट सेवा हुई बाधित, कामकाज ठप

पनुवानौला सहयोगी :पनुवानौला क्षेत्र में विगत 15 दिनों से नेट नही चलने के कारण पनुवानौला के पोस्ट आफिस में कोई भी कार्य नही हो पा…

पनुवानौला सहयोगी :पनुवानौला क्षेत्र में विगत 15 दिनों से नेट नही चलने के कारण पनुवानौला के पोस्ट आफिस में कोई भी कार्य नही हो पा रहा है,कई बार विभागीय अधिकारियों से बात करने पर भी समस्या का निराकरण नही हो पा रहा है जिससे अब क्षेत्र के लोगो में रोष पनप रहा है सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र बनौला ने कहा अगर समस्या का समाधान शीघ्र नही हुआ तो जनांदोलन को बाध्य होना पड़ेगा।