लमगड़ा में भी फूंका गया आतंकवाद व पाकिस्तान का पुतला

अल्मोड़ा:- लमगड़ा चौराहा में पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में लोगों ने आतंकवाद व पाकिस्तान का पुतला दहन किया | इस मौके पर शहीद जवानों…

IMG 20190218 WA0037

अल्मोड़ा:- लमगड़ा चौराहा में पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में लोगों ने आतंकवाद व पाकिस्तान का पुतला दहन किया |

इस मौके पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी और केंडल मार्च निकाल कर शहीद जांबाजो को याद किया |
इस मौके पर महाविद्यालय के सभी छात्रसंघ पदाधिकारी एवं सभी छात्र छात्राएं एवं नवल रावत , दीपक फर्त्याल , बालम कपकोटी , महेंद्र रावत , दीपक सिजवाली , दीपक मलाड़ा , मोहन नगरकोटी , हिमांशु नगरकोटी , गौरव कपकोटी , रमेश बिष्ट , सूरज कपकोटी , मनमोहन नगरकोटी सहित आम जनता उपस्थित थी ।