अल्मोड़ा के 41 कृ​षकों को दिए गए किसान श्री पुरस्कार, काश्तकारों को उपलब्ध कराई विभि​न्न जानकारियां

पुरस्कार में दिया गया प्रमाण पत्र व 10—10 हजार रूपये, मृदा स्वास्थ्य कार्डों का भी हुआ वितरण यहां देखें वीडियो अल्मोड़ा। कृषि विज्ञान केन्द्र, मटेला,…

पुरस्कार में दिया गया प्रमाण पत्र व 10—10 हजार रूपये, मृदा स्वास्थ्य कार्डों का भी हुआ वितरण

यहां देखें वीडियो

अल्मोड़ा। कृषि विज्ञान केन्द्र, मटेला, कोसी में कृषि विभाग के तत्वावधान में नेशनल मिशन
आॅन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एण्ड टैक्नाॅलोजी (आतमा योजना)अन्तर्गत जनपद स्तरीय किसान मेले का आयोजन किया गया। किसान मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, इस अवसर पर मेला स्थल पर विभिन्न विभागों जैसे कृषि, पशुपालन, उद्यान, डेयरी, रेशम, मत्स्य एवं संस्थानों जैसे-विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान-अल्मोड़ा, गोविन्द वल्लभ पंत, पर्यावरण एवं विकास संस्थान कोसी, कृषि विज्ञान केन्द्र मटेला आदि द्वारा सुसज्जित विभागीय स्टाॅल लगाये गये।

001


केन्द्रीय कपड़ा राज्यमंत्री अजय टम्टा ने स्टाॅलों का निरीक्षण किया गया एवं इस अवसर पर आयोजित कृषक गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए उन्होंने केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा कृषकों के हित में जारी की गयी विभिन्न योजनाओं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, एसएमएएम (कृषि यंत्रीकरण), पीकेवीवाई (जैविक खेती), फाॅर्म मशीनरी बैंक, राष्ट्रीय मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, मुर्गी पालन, मछली पालन, आयुष्मान योजना, उज्जवला योजना, बद्रीगाय आदि की जानकारी दी ।
इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विकास खण्डों से आये 41 कृषकों को कृषि, पशुपालन, उद्यान एवं मत्स्य पालन के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य हेतु 10—10 हजार रूपये के किसानश्री पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। एवं 04 समूहों को फाॅर्म मशीनरी बैंक उपलब्ध कराये गये तथा 80 कृषक बन्धुओं को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण के साथ ही साथ 10 कृषकों को स्याही हल 80 प्रतिशत अनुदान में उपलब्ध कराये गये।

002


इस अवसर पर मुख्य कृषि अधिकारी प्रियंका सिंह, मुख्य उद्यान अधिकारी टीएन पाण्डे, उपमुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा. योगेश शर्मा, इफ्को के क्षेत्रीय प्रबन्धक विनोद जोशी, प्रभारी अधिकारी कृषि विज्ञान केन्द्र मटेला डा0 आरकेशर्मा, डा0 राजेश, केन्द्र प्रभारी राज्य जैविक प्रशिक्षण केन्द्र मजखाली डा0 डी0एस0 नेगी, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी विनोद शर्मा, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी भिकियासैंण अश्विनी कुमार गौतम, प्रकाश चन्द्र जोशी सदस्य क्षेत्र समिति, देवेन्द्र सिंह नयाल प्रधान दाड़िमखोला, संजय सिंह ग्राम प्रधान मटेला, गोविन्द सिंह पिलख्वाल, कुन्दनसिंह लटवाल, रमेश बहुगुणा, राजेन्द्र सिंह कैड़ा ज्येष्ठ प्रमुख ताकुला, प्रभाकर भाकुनी प्रगतिशील कृषक ताकुला, पी0जी0 गोस्वामी प्रगतिशील कृषक स्याल्दे सहित जनपद के विभिन्न विकास खण्डों से आये हुये लगभग 800 महिला एवं पुरूष कृषकों ने भागीदारी की। इस अवसर पर कृषि एवं रेखीय विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों की नवीनतम तकनीकी जानकारी दी गयी एवं साथ-साथ ही कृषकों को कृषि निवेशों को विक्रय भी किया गया तथा कृषकों की समस्याओं का स्थल पर समाधान किया गया। वैज्ञानिकों व कृषकों के बीच कृषक वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम हुआ, जिसमें वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों की खेती से संबधित समस्याओं का स्थलीय समाधान किया गया। कार्यक्रम का संचालन के0एन0काण्डपाल, सहायक कृषि अधिकारी द्वारा किया गया।