Pithoragarh- राष्ट्रीय हाकी प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम से खेलेंगे गौरव

पिथौरागढ़। गोवा में आयोजित राष्ट्रीय हाकी प्रतियोगिता में जिला मुख्यालय स्थित सोर वैली पब्लिक स्कूल के छात्र गौरव जोशी उत्तराखंड की टीम का हिस्सा हैं।…

IMG 20220505 WA0004

पिथौरागढ़। गोवा में आयोजित राष्ट्रीय हाकी प्रतियोगिता में जिला मुख्यालय स्थित सोर वैली पब्लिक स्कूल के छात्र गौरव जोशी उत्तराखंड की टीम का हिस्सा हैं। चयन ट्रायल में गौरव ने शानदार खेल दिखाया, जिसके आधार पर उनका चयन किया गया। प्रतियोगिता बीते 4 मई से गोवा में शुरू हो गई है, जो आगामी 15 मई तक चलेगी।

गौरव के चयन पर स्कूल की निदेशक डॉ उमा पाठक ने पढ़ाई के साथ खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी है। प्रधानाचार्य लीलावती जोशी और सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने गौरव जोशी को उज्जवल भविष्य की कामना की है।