Almora- जिलाधिकारी कार्यालय के कर्मचारियों ने किया रक्तदान

अल्मोड़ा। आज जिलाधिकारी अल्मोड़ा की अध्यक्षता में जिला रेडक्रॉस सोसायटी की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक के बाद जिला रेडक्रास सोसायटी ने रक्तदान शिविर…

IMG 20220504 191527

अल्मोड़ा। आज जिलाधिकारी अल्मोड़ा की अध्यक्षता में जिला रेडक्रॉस सोसायटी की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक के बाद जिला रेडक्रास सोसायटी ने रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जिसमें सीडीओ नवनीत पांडे सहित जिलाधिकारी कार्यालय के 09 कर्मचारियों ने रक्तदान किया। इस दौरान कर्मचारियों ने रेडक्रास की सदस्यता भी ग्रहण की।

बैठक के दौरान रेडक्रास सोसायटी को टाटा फाउंडेशन द्वारा एक एंबुलेंस देने तथा आगामी 8 मई को रेडक्रास दिवस के कार्यक्रमों के बारे में चर्चा हुई। बैठक में सोसायटी को योगदान देने वाले लोगों को पुरस्कृत करने का निर्णय भी किया गया।

बैठक व रक्तदान शिविर में जिलाधिकारी वन्दना सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी, सीडीओ नवनीत पांडे, मनोज सनवाल, आनंद बगडवाल, डा. आरएस साही, डा. जेसी दुर्गापाल, डॉ. डेनिएल, किशन गुरूरानी, बीएस मनकोटी, त्रिलोचन जोशी, अमित शाह, आशीष वर्मा, प्रशांत जोशी, मनी नमन आदि मौजूद रहे।