Almora- सल्ट मामले पर प्रदेश प्रवक्ता युवा कांग्रेस गौरव जसवाल बजेला ने उठाई उचित कार्रवाई की मांग

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र में दर्शन लाल, थला तड़ियाल मुंडाली के शादी समारोह में उपजे मामले में प्रदेश प्रवक्ता युवा कांग्रेस गौरव जसवाल…

IMG 20220504 WA0002

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र में दर्शन लाल, थला तड़ियाल मुंडाली के शादी समारोह में उपजे मामले में प्रदेश प्रवक्ता युवा कांग्रेस गौरव जसवाल बजेला ने उचित कार्रवाई करने की मांग उठाई है।

कहा कि आज 21वीं सदी के भारत में इस निकृष्ट मानसिकता का कड़ी शब्दों में निंदा करता हूं। अगर तहसील प्रशासन सल्ट और जिला प्रशासन अल्मोड़ा ने तत्काल दोषियों पर कार्यवाही नहीं करी तो,
मैं तहसील सल्ट प्रशासन के अंदर धरना प्रदर्शन करूंगा और आरोपियों को सख्त सजा दिलवाने की मांग करूंगा ।