बड़ी खबर- बेरोजगारी दर (unemployment rate) बढ़कर पहुंची 7.83%, उत्तराखंड की दर आठ महीने में सबसे ज्यादा

दिल्ली। भारतीय अर्थव्यवस्था पर निगरानी रखने वाली संस्था सेंटर फॉर मॉनिटरिंग ऑफ इंडियन इकनॉमी (सीएमआईई) ने सोमवार को बेरोजगारी से संबंधित आंकड़ों जारी किए हैं।…

looking for a job in Almora, then apply here

दिल्ली। भारतीय अर्थव्यवस्था पर निगरानी रखने वाली संस्था सेंटर फॉर मॉनिटरिंग ऑफ इंडियन इकनॉमी (सीएमआईई) ने सोमवार को बेरोजगारी से संबंधित आंकड़ों जारी किए हैं। आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल 2022 में देश की बेरोजगारी दर 7.83 फीसदी पहुंच गई है जो कि मार्च 2022 में 7.60 फीसदी थी। बताते चलें कि देशभर में बेरोजगारी के मामलों में लगातार उछाल देखा जा रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार शहरी इलाकों में बेरोजगारी दर अप्रैल 2022 में बढ़कर 9.22 फीसदी पहुंच गई जो कि मार्च में 8.28 फीसदी थी। हरियाणा में सर्वाधिक 34.5 फीसदी तथा हिमाचल में सबसे कम 0.2 फीसदी बेरोजगारी दर दर्ज हुई है। हालांकि ग्रामीण बेरोजगारी दर में थोड़ी गिरावट आई है। उत्तराखंड में भी पिछले आठ महीनों में सबसे अधिक बेरोजगारी दर दर्ज की गई। मार्च 2022 में उत्तराखंड में बेरोजगारी दर 3.5 प्रतिशत थी, जो कि अप्रैल में बढ़कर 5.3 प्रतिशत हो गई है।

पूरी रिपोर्ट वेबसाइट-https://www.cmie.com/ पर देखी जा सकती है। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह बुरी खबर ही है। बेरोजगारी के साथ ही भारत में बढ़ती महंगाई भी चिंता का विषय बनी हुई है।