आल्पस के आमरण अनशनकारियों को प्रशासन ने उठा कर अस्पताल भर्ती कराया ,दो अन्य श्रमिकों ने संभाला मोर्चा

अल्मोड़ा:- आल्पस कर्मचारियों को देयकों का भुगतान किए जाने व फैक्टरी का संचालन किए जाने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे दो अनशनकारियों…

IMG 20190216 WA0035

अल्मोड़ा:- आल्पस कर्मचारियों को देयकों का भुगतान किए जाने व फैक्टरी का संचालन किए जाने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे दो अनशनकारियों को देर सांय प्रशासन ने आमरण अनशन स्थल गांधी पार्क से उठाकर अस्पताल भर्ती करा दिया, पुलिस ने प्रकाश लाल एवं भुवन प्रसाद को पांचवे दिन आमरण अनसन से उठाया व अस्पताल में भर्ती किया| इसके बाद प्रदीप कुमार एवं सुनील जोशी आल्पस कर्मचारी आमरण अनसन धरने पर बैठे| कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला भी आंदोलनकारियों को समर्थन देने पहुंचे |