देहरादून। देहरादून के डोईवाला क्षेत्र अंतर्गत रानी पोखरी से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार घमंडपुर गांव में एक ग्रामीण के घर के बाथरूम में गुलदार का बच्चा घुस आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने रानी पोखरी के ग्राम प्रधान के साथ मिलकर बड़कोट रेंज के वन विभाग अधिकारियों को जानकारी दी जिसके बाद गुलदार के बच्चे को सकुशल पकड़ लिया गया। गनीमत रही की बाथरूम में नहा रहे मंशा राम के बेटे की जान बाल बाल बच गई।
जानकारी के अनुसार रानी पोखरी के घमंडपुर में साई मंदिर के समीप ग्रामीण मंशा राम कुकरेती के घर के बाथरूम में घुसा गुलदार का बच्चा घुस गया, जिससे घर में हड़कंप मच गया। घर के मालिक मंशा राम ने रानी पोखरी के ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी और सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार को इसकी सूचना दी जिसके बाद बड़कोट रेंज के अधिकारियों को जानकारी दी गई। बड़कोट रेंज के अधिकारियों ने तत्काल कार्यवाही करते हुए मंशा राम के घर के बाथरूम में घुसा गुलदार के बच्चे को पिजरे में कैद कर वन विभाग के ऑफिस ले गए जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।