अटपटी दुनिया :- 44 दिन तक कंबल में छिपाए रखी मां की लाश, यही नहीं लाश के साथ ही सोती थी

इंटरनेशनल डेस्क : इंसानी फितरत जो न कर दे वह कम है, यूएस के वर्जीनिया में एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई…

इंटरनेशनल डेस्क : इंसानी फितरत जो न कर दे वह कम है, यूएस के वर्जीनिया में एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने अपनी ही मां के शव को 44 दिन तक कंबल के अंदर छिपाए रखा। वह महिला इतने दिनों तक मां के शव के साथ ही सोती थी यही नहीं बदबू भगाने के लिए परफ्यूम का इस्तेमाल करती थी |
बताया जा रहा है कि 55 वर्षीय जो विटनी आउटलैंड नामक महिला ने अपनी 78 वर्षीय मां रोजमेरी आउटलैंड के शव को अपने घर में 54 कंबलों के अंदर छिपाए रखा था। उसने बताया कि पुलिस को बताया कि 29 दिसंबर को उसकी मां की मौत हो गई थी और उसने अपनी मां को सीपीआर देकर बचाने की कोशिश की थी, लेकिन ऐसा करने में असफल होने के बाद उसने अपनी मां के शव को कंबल के नीचे छिपा दिया| पुलिस भी महिला की इस थ्योरी से उलझन में है पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की घटना काफी कम देखने को मिलती है, पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया यह लग रहा है कि महिला की स्वभाविक मौत हुई है |