” पहल” संस्था की शानदार पहल शहीदों की मदद के लिए खोला खाता मदद की अपील

अल्मोड़ा:- पुलवामा आतंकी हमले की जहां चौतरफा निंदा हो रही है वहीं अल्मोड़ा के देघाट की पहल संस्था ने एक कदम आगे बढ़ शहीद परिजनों…

Life Certificate

अल्मोड़ा:- पुलवामा आतंकी हमले की जहां चौतरफा निंदा हो रही है वहीं अल्मोड़ा के देघाट की पहल संस्था ने एक कदम आगे बढ़ शहीद परिजनों की मदद के लिए आर्थिक सहयोग का प्रयास किया है | संस्था ने शहीदों की मदद के लिए देघाट में बैंक खाता खोल कर लोगों से मदद की अपील की है |
‘पहल’ के द्वारा एक छोटी सी मुहिम उठाते हुए शहीद सैनिकों के बलिदान के लिए अपनी ओर से कुछ राशि भारतीय फौंज के वीर शहीदों के बच्चों की मदद हेतु प्रधानमंत्री राहत कोष के माध्यम से उन वीरों के परिवार तक पहुंचाने का संकल्प लिया है|
मदद की राशि सीधे बैंक खाते में या संस्था को नकद दी जा सकती है |
यह है बैंक खाते की डिटेल
खाता संख्या OBC Bank Deghat
03112010036030
IFSCode ORBC0100311