SBI में है अकाउंट तो हो जाइए सावधान, गलती से भी ना उठाए इन दो नंबरों से कॉल, वरना अकाउंट हो जाएगा खाली

SBI alert : State Bank Of India इस वक्त देश का सबसे बड़ा बैंक है। इस वक्त एसबीआई में करीब 45 करोड़ खाताधारक है और…

SBI

SBI alert : State Bank Of India इस वक्त देश का सबसे बड़ा बैंक है। इस वक्त एसबीआई में करीब 45 करोड़ खाताधारक है और इन खाताधारकों की सुरक्षा को लेकर समय-समय पर भारतीय स्टेट बैंक नए-नए अलर्ट और अपडेट जारी करता रहता है ऐसा ही अलर्ट एसबीआई के द्वारा और जारी किया गया है जो बेहद जरूरी है।


SBI के द्वारा 2 नंबर शेयर किए गए है और बैंक के द्वारा बताया गया है कि इन नंबरों से अगर आपको कॉल आता है तो आप गलती से भी उस कॉल को ना उठाए, जिन दो नंबरों को एसबीआई के द्वारा शेयर किया गया है उसमें एक नंबर 8294710946 और दूसरा नंबर 7362951973 है।


SBI के द्वारा बताया गया है कि यह दोनों नंबर बैंक से किसी भी तरह से नहीं जुड़े हैं, यह नंबर से ठग लोगों से केवाईसी के लिए कहते हैं और उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजते हैं

आपको बता दें कि यह जानकारी सीआईडी असम के द्वारा सामने लाई गई थी जिस पर बैंक के द्वारा रिट्वीट करते हुए कहा गया था कि इन दोनों नंबरों के खिलाफ आईटी सिक्योरिटी तुरंत एक्शन लेगी।