Job- अल्मोड़ा में यहां कर सकते हैं नौकरी के लिए आवेदन

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में नौकरी तलाश रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अल्मोड़ा के गोविन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान कोसी-कटारमल, अल्मोड़ा में…

Job

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में नौकरी तलाश रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अल्मोड़ा के गोविन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान कोसी-कटारमल, अल्मोड़ा में परियोजना आधारित अस्थाई पदों पर नियुक्ति की जानी है।

जानकारी के अनुसार सीनियर रिसर्च फैलो (01), जूनियर रिसर्च फैलो / जूनियर प्रोजेक्ट फैलो (01), फील्ड असिस्टेंट (01) एवं फील्ड असिस्टेंट / इन्टर्न (01) पदों हेतु दिनांक 04.05.2022 को प्रातः 10:00 बजे से कोसी-कटारमल, अल्मोड़ा कैम्पस में वॉक-इन-इन्टरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।

उपरोक्त पद का विस्तृत विवरण (आयु, परिलब्धियों, एवं शैक्षणिक जकीय योग्यताओं) के लिए संस्थान की वेबसाईट-https://gbpihed.gov.in/PDF/Recruitment/Rec_Doc1650972946Walkin_HQ_SPF_4_May_2022.pdf देखी जा सकती है।