Job- संघ लोक सेवा आयोग में निकली भर्ती, अल्मोड़ा में भी है परीक्षा केंद्र

दिल्ली। रक्षा क्षेत्र में रोजगार तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। संघ लोक सेवा आयोग ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में असिस्टेंट कमांडेंट…

images 33

दिल्ली। रक्षा क्षेत्र में रोजगार तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। संघ लोक सेवा आयोग ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में असिस्टेंट कमांडेंट (ग्रुप-ए) के 253 पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। अच्छी खबर यह है कि इस भर्ती की लिखित परीक्षा का केंद्र अल्मोड़ा शहर में भी है।

आयोग की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार बीएसएफ में 66, सीआरपीएफ में 29, सीआईएसफ में 62, आइटीबीपी में 14, एसएसबी में 82 पदों पर भर्ती होनी है। पदों हेतु 10 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

पदों से संबंधित जानकारी और आवेदन करने के लिए संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट- www.upsconline.nic.in देखी जा सकती है।