Almora: ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रेन एकेडमी हवालबाग में नवप्रवेशी बच्चों का हुआ स्वागत

Newly admitted children were welcomed in Gyan Vigyan Children’s Academy Hawalbagh ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रेन्स अकादमी हवालबाग(Gyan Vigyan Children’s Academy Hawalbagh) में आयोजित एक समारोह में…

IMG 20220425 WA0030

Newly admitted children were welcomed in Gyan Vigyan Children’s Academy Hawalbagh

ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रेन्स अकादमी हवालबाग(Gyan Vigyan Children’s Academy Hawalbagh) में आयोजित एक समारोह में नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत किया गया

अल्मोड़ा, 25 अप्रैल 2022- ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रेन्स अकादमी हवालबाग(Gyan Vigyan Children’s Academy Hawalbagh) में आयोजित एक समारोह में नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत किया गया।

ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रेन एकेडमी हवालबागGyan Vigyan Children's Academy Hawalbagh
ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रेन एकेडमी हवालबाग


समारोह में विद्यालय के बच्चों का विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा स्वागत किया।

ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रेन एकेडमी हवालबाग
ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रेन एकेडमी हवालबाग


प्रधानाचार्य अशोक पंत ने बताया कि पूर्व प्रवेशित बच्चों स्नेहा बिष्ट, दीया बिष्ट, रिमांशी जीना, निशा बिष्ट द्वारा नव प्रवेशित बच्चों और उनके अभिभावकों को विद्यालय के शैक्षिक वातावरण यहां के अध्यापकों पढ़ाने की शैली व अध्यापकों के विद्यालय के समर्पण भाव की रूप रेखा प्रस्तुत की। विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक पंत द्वारा नवप्रवेशित बच्चों के अभिभावकों के सम्मुख विद्यालय की आख्या प्रस्तुत की।

बच्चों के अध्यापन हेतु अध्यापक कुमारी प्रियंका व मुकेश कुमार का विशेष आभार प्रकट किया गया बच्चों का पठन पाठन की जानकारी दी गई साथ ही बच्चे विद्यालय आने के लिये उत्साहित हो इस के लिए उन उपहार भी दिए गए ।

कार्यक्रम का संचालन गोविंद कुमार द्वारा किया गया । इस मौके पर नव प्रवेशित बच्चो के अभिभावक व अध्यापक प्रियंका, रश्मि पंत, गीता मुस्यूनी, ममता जोशी, विमला मेहता, गीतांजलि पंत, हेम सती जीवन सिंह, मुकेश कुमार, पीयूष धोनी, भावना जोशी आदि उपस्थित रहे ।